Mumbai losing wickets in a bunch here,Yuvraj Singh has to walk back now. Imran Tahir brings out the customary celebration, Tahir tosses the ball on off stump, Yuvraj wants to muscle the ball over long off, does not get the required timing, Ambati Rayudu jumps at the boundary and holds on to a smart catch. The third umpire takes his time verifying the claim and then sends Yuvraj back.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम मुंबई ने धीमी शुरुआत की है। 7.1 ओवर में चेन्नई को मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (13) के रूप में बड़ी सफलता मिली। रविंद्र जडेजा ने रोहित को विकेट के पीछे एमएस धोनी के हाथों कैच आउट कराया, इसके बाद इमरान ताहिर ने 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर मेजबान मुंबई को तीसरा झटका दिया। ताहिर ने युवराज सिंह (4) को अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट कराकर डगआउट भेजा।
#IPL2019 #YuvrajSingh #ImranTahir #CSKvsMI